March 17, 2025

CG : हादसों का रविवार; दो अलग अलग दुर्घटनाओं में सात मौतें, 2 बाइकों के बीच हुई जोरदार टक्कर

SUNDAY
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरिया/बालोद । छत्तीसगढ़ में दो अलग अलग हादसों में सात लोगों की मौत की खबर हैं। सूबे के बैकुंठपुर में रफ्तार ने फिर 4 लोगों की जान ले ली. 2 बाइकों के बीच आमने सामने की टक्कर में चारों की जान चली गई. हादसे में एक युवक की हालत गंभीर है. घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवकों के शव पूरे सड़क पर बिखर गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पहले अस्पताल पहुंचाया फिर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

2 बाइकों की टक्कर में 4 की मौत: पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि दोनों बाइकें तेज रफ्तार में आ रही थी. स्पीड को काबू नहीं कर पाने के चलते दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. गुस्साए लोगों का कहना था कि जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां स्पीड कंट्रोल के लिए स्पीड ब्रेकर लगाया जाए. ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पुलिस पालन कराए. तभी इस तरह के रोज होने वाले हादसे रोके जा सकते हैं.

लोगों ने लगाया जाम: मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने भरोसा दिया कि जल्द ही हादसों को रोकने के लिए सख्ती बरती जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के हादसे यहां पहली बार नहीं हुए हैं. पूर्व में भी इस तरह के हादसे होते रहे हैं. समय रहते और ट्रैफिक डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन कोई कार्रवाई ट्रैफिक नियमों को लेकर करता तो हादसे रोके जा सकते थे.

उधर बालोद जिले के अर्जुंदा थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग आपस में गहरे दोस्त थे. तीनों युवक बाइक पर सवार होकर अर्जुंदा से अपने गांव जा रहे थे. मृतक युवकों के शवों को पहले अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

तीन दोस्तों की मौत: थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे. होली का त्योहार मनाने के बाद तीनों घूमने फिरने के इरादे से निकले थे. घूमने फिरने के बाद तीनों युवक वापस अपने गांव लौट रहे थे. लौटने के क्रम में उनकी बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version