December 29, 2024

सूरजपुर : लापता बीजेपी नेता का खून से सना कपड़ा मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

images-2-3

सूरजपुर।  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक भाजपा नेता अजीबोगरीब ढंग से गायब हुए हैं। परिजन गोली मारकर हत्या करने का अंदेशा जता रहे हैं। खून से लथपथ कपड़ा मिलने के बाद जिला के आला पुलिस अफसरों ने इलाके में पहुंचकर जांच पड़ताल तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मुताबिक़ जमीन विवाद पर बड़ी वारदात होने की सूचना मिली है। पुलिस टीम मौके पर छानबीन में लगी हुई है। परिजनों द्वारा दी जा रही जानकारी के आधार पर तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही चांदनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं । पुलिस मौके पर पहुंची तो भाजपा नेता का गमछा मिला जिस पर खून के धब्बे मिले, जो घटनास्थल के पास ही पड़े हुए थे। वहीं शव को घसीटकर कहीं ले जाने के निशान भी मिले हैं। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।


परिजन लगातार आशंका जता रहे है कि गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को कहीं छिपा दिया गया है। कथित हत्या स्थल से शव को घसीटकर ले जाने के निशान मिलने का दावा भी किया जा रहा है। एसडीओपी मंजुलता बाज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी,कर्मचारी को जांच में लगाया गया है। 


ग्रामीणों के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से भाजपा नेता का जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। उसी के द्वारा गोली मारकर हत्या करने की आशंका परिजन जता रहे हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक भाजपा नेता का कुछ पता नहीं चल पाया है।

जिले के चांदनी बिहारपुर थाना अंतर्गत ग्राम पासल निवासी शिवचरण काशी भाजपा नेता हैं। उनका सिंगरौली निवासी एक व्यक्ति से लम्बे समय से  जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। शनिवार की शाम भी जमीन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। इसके बाद से ही वे लापता है। परिजनों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताए जाने पर पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है। हत्या के बाद लाश कहीं छिपा दिए जाने का संदेह भी जताया जा रहा है। ग्रामीण और परिजन के कथनानुसार पुलिस की जांच आगे बढ़ रही हैं। 

error: Content is protected !!