CG : IPL में लाखों का सट्टा; दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश और नोट गिनने की मशीन बरामद…
अंबिकापुर। सरगुजा जिला के अंबिकापुर में आईपीएल मैच के दौरान लाखों करोडों का सट्टा लगवाने वाली एक महिला और एक युवक को विशेष पुलिस टीम व अंबिकापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पास से छह लाख 97,000 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा मोबाइल में skyinplay.com का लिंक भेजकर अवैध सट्टा पट्टी खिलाने का काम किया जा रहा था।
मामले में शामिल मुख्य महिला आरोपी को धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।अवैध ऑनलाइन सट्टा क़े मामले मे शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी है,पुलिस ने जल्द ही सभी आरोपीयों के गिरफ्तार होने की बात कही है।
4 मई को अंबिकापुर कोतवाली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि मायापुर निवासी विकास सोनी द्वारा वर्तमान मे चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच गुजरात टाइटन्स व आरसीबी मैच के मध्य टी-20 मैच पर रुपये पैसे का दाव लगाकर लाखों करोडों का ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है। पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महामाया चौक के पास महामाया रोड अम्बिकापुर मे रेड कार्यवाही कर संदिग्ध युवक विकाश सोनी कों पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि वह एजेंट के रूप मे कार्य कर सट्टा पट्टी के रकम को लोगों से इकट्ठा कर इस मामले क़े मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने का काम करता है।
मामले में मुख्य महिला आरोपी रागिनी बर्नवाल उम्र 36 वर्ष निवासी दरिमा मोड़ को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य मुख्य आरोपी वर्तमान मे फरार है, गिनती तलाश की जा रही है। पुलिस को आरोपियों के पास से अभी तक 697000/- रुपये नगद एवं 02 नग मोबाइल एवं नोट गिनने का मशीन 01 नग बरामद किया गया हैं।
मोबाइल में वाटसअप के माध्यम से सट्टा पट्टी खेलने हेतु लिंक भेजनें का काम इस मामले मे शामिल मुख्य आरोपियों द्वारा किया जाता था, आरोपी विकास सोनी द्वारा केवल हार जीत का रकम शहर में घूम-घूमकर इकट्ठा करता था, मुख्य आरोपियों द्वारा व्हाट्सअप चैट से पैसा लेने एवं देने की सूचना दी जाती थी। मुख्य आरोपियों द्वारा आरोपी विकास सोनी कों skyinplay.com का लिंक भेजकर सट्टा पट्टी खिलाने का कार्य जाता था, जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है।
आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 293/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी विकास सोनी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। मामले की अन्य आरोपिया रागिनी बर्नवाल कों धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।