January 5, 2025

सरगुजा : सीतापुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

quartain

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिलान्तर्गत सीतापुर कॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  युवक का नाम प्रदीप केरकेट्टा बताया जा रहा है जिसकी उम्र करीब 20 साल थी।  मृतक 2 जुलाई की शाम रायपुर से अपने गांव कुमानसिया केरजु पहुंचा था और इसी दिन उसे कॉरेंटाइन सेंटर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरजु भेज दिया गया था। 

11 जुलाई की सुबह 10 बजे युवक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही गमछा को फांसी का फंदा बनाया और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।  घटना की खबर मिलते ही एसडीएम दीपिका नेताम, तहसीलदार नवीन भगत, नायब तहसीलदार सूर्यकांत साय मौके पर पहुंचे।  करीब तीन बजे कलेक्टर संजीव झा, सीईओ जिला पंचायत कुलदीप शर्मा और आला अधिकारी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. फिलहाल इस आत्महत्या के केस को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटरों से आए दिन मौत की खबरें आ रही हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूर के फांसी लगाने से लेकर सांप के काटने से मौत के मामले भी सामने आए हैं. बीते दिनों बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के जमनारडीह स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर एक प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

error: Content is protected !!