December 24, 2024

सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा-सुसाइड नोट लिखा और लगा ली फांसी

susit-e

दुर्ग । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से आहत एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी और सुशांत की मौत के बाद से ही डिप्रेशन में थी। मृतिका के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। 


घटना 22 जुलाई की रात भिलाई के सेक्टर-7 इलाके की है। मृतिका छात्रा का नाम जे अंजलि है। घटना के वक्त माता पिता दोनों ही बाहर गये हुये थे। रात में जब घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से लाॅक था, जिसके बाद दरवाजे की कुंडी तोडकर अंदर आये। कमरे में उनकी बेटी फंदे पर लटकी हुई थी। शव के पास से एक सुसाइड नोट परिजनों को मिला है, जिसमें आत्महत्या का कारण सुशांत की मौत से आहत होने की बात लिखी हुई है। परिजनों ने रात में ही इसकी जानकारी भिलाई नगर थाने को दे दी थी।


छात्रा के संबंध में बताया जा रहा हैं कि वो एक्टर सुशांत की फिल्में और गाने काफी ज्यादा देखती थी। जब से सुशांत के मौत की खबर सुनी थी तब से ही वो काफी गुमशुम रहने लगी थी। फिलहाल छात्रा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गयी है। 

error: Content is protected !!