December 25, 2024

सुशांत सिंह के परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग, कहा – उनकी हत्या हुई है

sushant-bihar

पटना।  सिनेमा के नामचीन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  इस खबर के बाद से उनके पटना स्थित राजीवनगर आवास में मातम पसरा हुआ है। आत्महत्या की खबर के बाद से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। वहीं सुशांत के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या हुई है। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। 
सुशांत के मामा आरसी सिंह ने कहा कि उनके भांजे की महाराष्ट्र में हत्या हुई।  उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पूर्णिया के रहने वाले थे।  फिलहाल, उनका परिवार पटना में रह रहा था. खुदकुशी की सूचना के बाद घर वालों का हाल बुरा है।  सुशांत के परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या हुई है।  परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है

 दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के परिजन इन दिनों पटना के राजीव नगर में रह रहे हैं।  सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर के बाद से उनके घर पर लोगों का भीड़ जमा हो गई है।  उनके पिता फिलहाल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। 

error: Content is protected !!