January 5, 2025

CG : तहसीलदार को थप्पड़ पर थप्पड़…., कार्रवाई से बौखलाए दुकानदार ने की मारपीट, जानें पूरा मामला

MANENDRAGARH

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र के मौहारपारा में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां स्थिति इतनी बिगड़ गई कि तहसीलदार के सथ भी मारपीट हो गई. एक दुकानदार ने अधिकारी को जमकर थप्पड़ मारे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

तहसीलदार याजवेन्द्र कैवर्त और एसडीएम के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान नितिन अग्रवाल नामक युवक ने तहसीलदार के साथ बदसलूकी और मारपीट की. तहसीलदार ने बताया कि प्रशासनिक टीम अतिक्रमण हटाने के लिए स्कूल भवन और नाले के पास बनाए गए अवैध निर्माण को हटाने पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान नितिन अग्रवाल ने गाली-गलौज की और धमकियां दीं. जब टीम ने सामान हटाने की कोशिश की, तो आरोपी ने झगड़ा और मारपीट शुरू कर दी.

तहसीलदार का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पिछले एक सप्ताह से चल रही है. आरोपी और उसके समर्थकों को बार-बार समझाने के बावजूद, वे सहयोग नहीं कर रहे थे और विवाद खड़ा कर दिया.

आरोपी गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने जानकारी दी कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

दुकानदार ने क्या कहा?
दुकानदार राकेश अग्रवाल का कहना है कि वह दुकान पर मौजूद नहीं थे और बिना किसी नोटिस या सूचना के प्रशासन ने जेसीबी से उनकी दुकान का सामान नष्ट कर दिया. उनका लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

वहीं प्रत्यक्षदर्शी विवेक पांडे ने कहा कि प्रशासन ने बिना संवाद के कार्रवाई शुरू कर दी. जब नितिन ने थोड़ा समय मांगा, तो पुलिस ने उसे गाड़ी में बैठा लिया और उसका सामान जबरदस्ती तोड़ दिया. उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों ने पहले भड़काया और फिर झूमाझटकी शुरू हुई.

error: Content is protected !!