January 6, 2025

मुंगेली में दुष्कर्म का प्रतिरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग को जिंदा जलाया

burnt-alive

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय के नवागांव घुटेरा में एक युवक ने हैवानियत की हदें पार कर दी।  हैवान दरिंदे युवक ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की और बच्ची ने इसका विरोध किया, तो मिट्टी तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया।  घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी बबलू भास्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।   

आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार 30 जून की रात आरोपी बबलू भास्कर जो कि पड़ोस का ही रहने वाला है. 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची को अकेली पाकर दुष्कर्म की नियत से घर में घुसा और बच्ची के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म की कोशिश करने लगा. बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो हैवान आरोपी ने अपने साथ लेकर लाए मिट्टी तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया. अधमरी जलती हुई बच्ची बचाने की आवाज लगाकर जोर-जोर से चिल्लाती हुई भागने लगी. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग को बुझा कर उसे जिला अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां मौत से जूझ रही बच्ची 1 जुलाई को जिंदगी की जंग हार गई। 

मुंगेली एसडीओपी तेजराम पटेल ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी  बबलू भास्कर के खिलाफ हत्या, छेड़खानी सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।  आज दोपहर में उसे न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

error: Content is protected !!