खाद्य विभाग की टीम से व्यापारी की पत्नी ने की हाथापाई, तहसीलदार के साथ जांच करने पहुंची थी टीम
नागदा। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में खाद्य विभाग की टीम कार्यवाही करने पहुंची थी। कार्यवाही के दौरान व्यापारी की पत्नी ने फ़ूड एंड सेफ्टी अफसर और तहसीलदार के साथ हाथापाई की।
दरअसल बुधवार को उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर फ़ूड एंड सेफ्टी विभाग ने कई व्यापारियो के प्रतिष्ठानो पर सेम्पलिंग की कार्यवाही की। इसी के चलते विभाग की टीम तेल व्यापारी अशोक चौधरी के प्रतिष्ठान पर सेम्पलिंग के पहुँची और खुले तेल का सेम्पल खाली बोतलों में भरने लगे।
इस दौरान व्यापारी आशीष चौधरी की पत्नी रीना चौधरी ने फ़ूड इंस्पेक्टर के हाथ से खाने के तेल के सैम्पल की बोतल छीन कर फेंक दी और खाद्य विभाग पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही नहीं करने दी।
फ़ूड इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने व्यापारी आशीष चौधरी और उसकी पत्नी रीना पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने की धारा 353 186 34 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।