वैष्णो देवी के दर्शन के लिए दिल्ली से आए श्रद्धालुओं की गाड़ी खाई में गिरी, एक बच्ची की मौत, 7 लोग घायल
कटरा। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह तड़के एक बड़ा हादसा हुआ है। माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलिंग टैंपो कार कटरा के साथ लगते नोमाई क्षेत्र में असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 1 की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हुए हैं।
वैष्णो देवी के दर्शन कर घर लौट रहे थे श्रद्धालु
पुलिस अधिकारी के मुताबिक गाड़ी कटरा से जम्मू की तरफ जा रही थी। सभी श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे कि अचानक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे, जिसमें एक 7 साल की बच्ची भी थी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और नीचे दबे घायल श्रृद्धालुओं को स्थानीय लोगों के सहयोग से और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सभी घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।