CG : देह व्यापार के लिए विदेश से बुलाई गई थी लड़की, 27000 दिया था पेमेंट, युवती ने नेटवर्क का खुलासा किया तो चकित हो गई पुलिस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। रायपुर के VIP रोड में उज्बेकिस्तान की युवती के हंगामे के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है। विदेश और कई राज्यों से लड़कियों को सेक्स रैकेट के लिए बुलाया जाता था। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, वीआईपी रोड हादसा और हंगामा के बाद उज्बेकिस्तान की युवती और भावेश आचार्य से पूछताछ की गई थी।
पूछताछ में उज्बेकिस्तान की लड़की ने कई खुलासे किए थे। जिसके बाद तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने मामले की जांच की थी। जांच में पता चला कि लड़कियों से तेलीबांधा, सरस्वती नगर स्थित कई होटलों में देह व्यापार कराया जा रहा था।
उज्वेकिस्तान की रहने वाली है लड़की
पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया था कि वह उज्बेकिस्तान की रहने वाली है। जुगल कुमार के बुलाने पर वह मुंबई से रायपुर आई थी। उसने कहा कि उसे देह व्यापार के लिए बुलाया गया था। रायपुर आकर वह एक होटल में ठहरी थी। वहीं, भावेश आचार्य ने पूछताछ में बताया कि वह देह व्यापार के दलाल जुगल कुमार से मोबाइल फोन पर संपर्क में था। जुगल कुमार ने उज्बेकिस्तान की युवती को यहां देह व्यापार के लिए बुलाया था। इसके लिए भावेश आचार्य से जुगल कुमार ने 27,000 रुपये लिए थे।
टीम बनाकर की गिरफ्तारी
लड़की से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने टीम बनाकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना के बाद मुख्य आरोपी जुगल कुमार भागकर पश्चिम बंगाल में छिप गया था। जिसे रायपुर पुलिस ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
आरोपियों ने किए खुलासा
मामले में गिरफ्तार आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती की तो उन्होंने कई खुलासे किए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, Locanto ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं। उसके बाद रेट भेज जाते थे।
ये है सभी 11 गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल

रवि ठाकरे (55) – आर.डी.ए. कॉलोनी, रायपुर
जागेंद्र उके उर्फ मोहन (29) – गुढ़ियारी, रायपुर
बृजेश साहा (35) – अम्बिकापुर, हाल निवास रायपुर
मोह. साजिद (28) – संतोषी नगर, रायपुर
दिनेश लिलवानी (30) – टिकरापारा, रायपुर
शेख इमरान (34) – टिकरापारा, रायपुर
अमित सोनी (28) – पुरानी बस्ती, रायपुर
रमेन्द्र पाठक (32) – डीडी नगर, रायपुर
शेख नूरूल हक (49) – टिकरापारा, रायपुर
दुर्गेश पनागर (25) – कवर्धा
जुगल कुमार राय (39) – पश्चिम बंगाल, हाल निवास रायपुर