November 15, 2024

जज ने आधी रात में महिला पुलिस अधिकारी को मोबाइल पर मैसेज भेजकर कहा I love you

अहमदाबाद। एक एडिशनल जज ने आधी रात में ….महिला पुलिस अधिकारी को मोबाइल पर आई लव यू का मैसेज भेजा…. क्या कोई यकीन कर सकता है कि एक जज भी ऐसा कर सकता हैं। जी हाँ विश्वास करिये यह सही घटना हैं और जज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर जांच की मांग की हैं।

गुजरात के अमरेली जिले के एक एडिशनल जज ने आधी रात में महिला पुलिस अधिकारी को मोबाइल पर आई लव यू का मैसेज भेजा जिसके बाद महिला ने जज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इससे पहले महिला पुलिस अधिकारी ने जब फोन करके मैसेज के बारे में बात की तो जज ने बताया कि उसकी नौकरानी ने यह मैसेज कर दिया। अमरेली जिले के राजुला कस्‍बे में सैशन कोर्ट के एडिशनल जज के मोबाइल से 30 अगसत को रात्रि करीब ढाई बजे वहां की महिला पुलिस उपनिरीक्षक के मोबाइल पर गुड मॉर्निंग, मिस यू डियर व लव यू टू के मैसेज किये गये।

सुबह करीब 8 बजे जब इस महिला पुलिस अधिकारी ने अपने मोबाइल पर ये मैसेजे देखे तो उसने उस नंबर पर कॉल बैक किया जिसे किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद इसी नंबर पर उसने दो तीन बार कॉल किया तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद उक्‍त महिला अधिकारी ने पुलिस थाने जाकर अपने ऑफिस के फोन से कॉल किया तो सामने वाले व्‍यक्ति ने बोला कि मैं सैशन कोर्ट एडिशनल जज बोल रहा हूं। 


जब महिला पुलिस अधिकारी ने मोबाइल पर भेजे गये मैसेज के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरे यहां काम करने आने वाली महिला ने भूलवश ये मैसेज किये हैं। जज साहब का यह जवाब पीडिता पुलिस अधिकारी की समझ से बाहर था कि एक नौकरानी किसी महिला पुलिस अधिकारी को ऐसे मैसेज भला क्‍यूं भेजेगी। इस पर उक्‍त महिला पुलिस अधिकारी ने अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्‍त रॉय को लिखित शिकायत देकर जांच की मांगकी है। 

error: Content is protected !!