March 29, 2025

नाम स्पा का काम जिस्मफरोशी का! …..स्पा के नाम पर राजधानी में चल रहा गन्दा धंधा; 20 युवतियां, 3 मैनेजर और 1 महिला दलाल हिरासत में …

pic
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की नाक के निचे धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा फल फूल रहा हैं। भिलाई में कार्यवाई के बाद मिले इनपुट के आधार पर स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट पर रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस बड़ी कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवतियां, 3 मैनेजर और 1 महिला दलाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसमें तेलीबांधा के बुद्धा स्पा सेंटर और बेबीलॉन टॉवर के बी ब्लॉक स्थित मोक्ष स्पा सेंटर प्रमुख हैं जहाँ छापा मारा गया, जहां से 12 युवतियां सेक्स रैकेट को संचालित करते हुए मिली। पुलिस ने यहां से मैनेजर हितेश चौहान और मन्नू सोनी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्यवाई से कुछ और संदिग्ध गतिविधियां वाले स्पा सेंटरों के शटर आज गिर गए हैं। कुछ के संचालक और वर्कर मोबाइल बंद कर अंडर ग्राऊंड हो गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक तेलीबांधा, गोलबाजार, आमानाका, कटोरा तालाब और मौदहापारा के स्पा सेंटरों में छापा मारा गया. इस दौरान गोलबाजार के होटल मेजबान में भी पुलिस की टीम ने दबिश दी, यहां 6 लड़कियां मिली। आमानाका के उदया सोसायटी स्थित केपटाउन स्पा सेंटर से पुलिस को 2 युवतियां मिली है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट संचालित करने के लिए युवतियां बंगाल, ओड़िशा और मुंबई से बुलाई गई थी। वहीं पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। पुलिस के आला अफसरों की माने तो यह कार्यवाई आगे भी चलेगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version