CG – पैसा डालने वाला ही निकला लूट का मास्टरमाइंड : 3 चोरों ने ATM से किया लाखों पार, SSP ने किया खुलासा
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिलान्तर्गत हथबंद में एटीएम तोड़कर चोरी करने वाले 3 युवकों को हथबंद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम 6 लाख 66 हजार 800 रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।
मामले का खुलासा करते हुए बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि, घटना महज 5 से 10 मिनट के अंदर हुई थी. एटीएम चोरी की घटना को गंभीरता से लिया और टीम बनाकर पूरी छानबीन करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है. वहीं एटीएम से लूटी गई पूरी रकम बरामद कर लिया गया है.
वहीं पुलिस ने आगे बताया कि, घटना का प्रमुख आरोपी युवराज चंद्राकर है, जो एटीएम में पैसा डालने का काम करता है. जिसने अपने 2 साथी शुभम यादव और शुभम महावर को एटीएम लॉकर की चाबी और पासवर्ड बताया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने एटीएम पहुंचकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।