March 13, 2025

खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; महिला अधिकारी को मारे पत्थर, दूर तक घसीटते हुए ले गए,….देखें VIDEO

patna-1681743185

पटना। बिहार के पटना में ड्यूटी पर तैनात एक महिला अधिकारी के साथ स्थानीय लोगों ने मार पीट कर दी. महिला अधिकारी को मौके पर मौजूद आसामाजिक तत्वों ने गालियां दी और उन्हें घसीट-घसीट कर मारा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कई लोग महिला अधिकारी की ओर दौड़कर जा रहे हैं, वहीं कुछ वीडियो में उसे पीटते हुए दिख रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक यह घटना बिहार के पटना जिले के बिहता टाउन की है. यहां पर पुलिस और खनन अधिकारी जॉइंट रूप से अवैध रूप से ज्यादा लोड करके ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रहे थे. महिला अधिकारी माइनिंग विभाग से हैं. बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने महिला अधिकारी के साथ मारपीट की है वह कथित रूप से अवैध रेत की माइनिंग में लिप्त हैं.

पटना के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पुलिस सख्ती से काम ले रही है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.पुलिस ने अभी तक 44 लोगों को केस में गिरफ्तार किया है. घटना की एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है इसमें आरोपी महिला अधिकारी को घसीटते हुए ले जा रहे हैं वहीं आस-पास खड़े लोग उन्हें पत्थर मारने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं.

इस वायरल वीडियो की पुष्टि पुलिस ने की है. वहीं इस वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया गया है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में 2 खनन अधिकारी घायल हुए हैं. पश्चिम पटना के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जिला खनन अधिकारी और पुलिस जॉइंट ऑपरेशन चलाकर उन गाड़ियों को पकड़ रहे थे जो कि ओवरलोडेड थीं. इसी बीच कुछ आसामाजिक तत्वों ने ग्रुप बनाकर अधिकारियों पर हमला कर दिया था.

error: Content is protected !!
News Hub