April 14, 2025

रायपुर के शोरूम में लाखों की चोरी का राजफाश, कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड… चार गिरफ्तार

shoroom_theft_raipur_news
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में हुई लाखों की नगदी चोरी की गुत्थी को रायपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने शोरूम के ही एक कर्मचारी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लगभग 16.89 लाख रुपये की नगदी, चार मोबाइल फोन, दो कार, एक एक्टिवा और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। कुल जब्त सामग्री की कीमत लगभग 23 लाख रुपये आंकी गई है।

इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि शोरूम में कार्यरत कर्मचारी राजेश टंडन निकला। आरोपी ने अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम, सुरेश कुमार दीवान और मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ के साथ मिलकर इस चोरी की साजिश रची थी।

घटना का राजफाश ऐसे हुआ
शोरूम संचालक संजय राठी ने 1 अप्रैल को थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात चोर ने दुकान के काउंटर से लाखों रुपये की नगदी चुरा ली है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि शोरूम में कार्यरत राजेश टंडन घटना में संलिप्त हो सकता है।

पूछताछ में राजेश ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दी। चोरी के बाद वह ऊपर से रस्सी के सहारे नीचे उतरते वक्त गिर पड़ा, जिससे उसके पैर में चोट आई।

गिरफ्तार आरोपी
राजेश टंडन, 26 वर्ष
परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम, 32 वर्ष
मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ, 33 वर्ष
सुरेश कुमार दीवान, 31 वर्ष

तत्काल कार्रवाई पर पुलिस टीम को इनाम
घटना का सफलतापूर्वक और त्वरित राजफाश करने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा टीम को 10,000 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। इस कार्रवाई में एसीसीयू और थाना सिविल लाइन की टीम ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version