April 1, 2025

भरोसे का जमाना नहीं ! सुनारों से 4 किलो सोना लेकर रफूचक्कर हुआ ये कारोबारी

ratlam11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सर्राफा बाजार में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक व्यापारी ने ग्राहकों को दिखाने के नाम पर बड़े व्यापारियों से लगभग 4 किलो सोने के जेवर लेकर फरार हो गया. इस सोने की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है. व्यापारी का नाम जीवन (40) पिता राधेश्याम सोनी है. फरार व्यापारी उज्जैन के मकड़ावन का रहने वाला है. आरोपी व्यापारी की त्रिपोलिया गेट इलाके में सोने-चांदी की दुकान है. बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को जीवन ने अलग-अलग व्यापारियों से सोना लिया और शाम तक गायब हो गया. जब सर्राफा व्यापारियों को इसकी भनक लगी तो पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. व्यापारी बड़ी संख्या में फरार आरोपी की दुकान के बाहर जमा हो गए।

पुलिस ने दर्ज की FIR
मामले की जानकारी मिलने पर SP अमित कुमार के निर्देश पुलिस थाने में रात 12 बजे व्यापारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई. तहकीकात में जुटी पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें फरार व्यापारी को एक झोला लेकर जाते हुए देखा गया. फरार आरोपी के घर और उससे जुड़े ठिकानों पर पुलिस ने रात में ही छापेमारी की. उसकी एक्टिवा चौपाल सागर के पास खड़ी मिली जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. शिकायत करने वालों में कई बड़े व्यापारियों के नाम शामिल है जिनसे फरार आरोपी ने सोना लिया था. इनमें रतलाम की ये दुकाने प्रमुख है।

AP Jewellers
Nakshatra Jewelers
Maruti Nandan Jewelers
New Maruti Nandan Jewelers
Radhe Jewelers
K. D. Jewelers

फरार सुनार की तलाश
SHO शिवम दुबे के अनुसार, फरार आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. SP के निर्देश पर रात में ही पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही फरार व्यापारी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version