December 26, 2024

एक साल बाद पकड़ा गया चोर, चोरी के गहने खरीदी करने वाले भी गिरफ्तार

BMT-CHORI

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस ने एक साल बाद चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के गहने खरीदी करने वाले भी गिरफ्तार किए गए है। मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना का है। थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि 18 अगस्त 2023 को प्रार्थी निखिल कुमार सोनी पिता भुपेन्द्र कुमार सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नंबर चार रेस्ट हाउस चौक बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उनके घर से 70 हजार रुपए कीमत के गहने, 8 हजार कीमत के मोबाइल व 10 हजार रुपए नगदी रकम चोरी है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच जारी थी।

इसी दौरान 23-24नवंबर की मध्यरात्रि में गस्त के दौरान संदेही अविनाश मानिकपुरी निवासी सिमगा जिला बलौदाबाजार शहर में घूमते मिला। इससे पूछताछ करने पर पता चला कि पूर्व में चोरी करता था। करीब एक वर्ष पूर्व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सूने मकान में चोरी किया था। चोरी का मोबाइल भी चला रहा। चोरी के सामान को अजयपाल पिता अशोक कुमार पाल उम्र 24 व राकु ऊर्फ राकेश चौहान पिता स्व.बैसाखु चौहान उम्र 37 दोनों निवासी सिमगा जिला बलौदाबाजार बेचना बताया। ऐसे में पुलिस ने चोरी के सामान खरीदी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!