March 26, 2025

5 से 10 मिनट का टाइम, 700 से 10,000 रुपये तक रेट… होटलों में चल रहा था गंदा काम

dilli
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के होटलों में सैक्स रैकेट के लिए ऑन डिमांड लड़कियां उपलब्ध करवाने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है। इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही विदेशी लड़कियों सहित कुल 23 लड़कियां बरामद की गई हैं। इसकी पुष्टि डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कारवाई जिला के पहाड़गंज थाना के श्रद्धानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मत गढ़ चौकी की ज्वाइंट टीम ने किया है। बरामद की गई लड़कियों में 3 नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। इनके पास से 7 मोबाइल और 2 स्कूटी को भी जब्त किया गया है। जिसका इस्तेमाल इस रैकेट के दौरान किया जाता था।

5 से 10 मिनट में ‘ऑर्डर’ समाप्त
इस रैकेट में दलालों ने एक सुनियोजित सिस्टम बना रखा था, जहां लड़कियों को 5 से 10 मिनट के लिए भी भेजा जाता था। इसकी ऐवज में ग्राहक से 700 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की रकम ली जाती थी। होटल्स और मकानों के बाहर कई डिलीवरी बॉय अपनी स्कूटी और बाइक के साथ तैयार रहते थे। ग्राहक के ऑर्डर करने पर वे लड़की को 10 मिनट में होटल पहुंचाते और फिर वापस बेस पर ले जाते थे।

पूछताछ में पता चला कि लड़कियों को ऑन डिमांड ऑर्डर पर पहाड़गंज के होटलों में पहुंचाया जाता था। जिस तरह गाड़ी चोर ऑन डिमांड गाड़ी पहुंचाते हैं, उसी तरह इस रैकेट को भी चलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार जहां से डिमांड मिलता स्कूटी पर उस होटल में लड़कियों को पहुंचाया जाता था।

पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल से लड़कियां
डीसीपी के अनुसार पुलिस को इन्फोर्मेशन मिली थी कि पहाड़गंज के कुछ होटलों और मकानों में लड़कियों को जबरदस्ती रखकर सैक्स रैकेट के लिए मजबूर किया जा रहा है। लड़कियों को वेस्ट बंगाल, नेपाल और दिल्ली के अलग अलग इलाकों से लाया गया। उन्हें पहाड़गंज मेन बाजार के एक घर में रखा गया है। उस इन्फोर्मेशन पर इस आधार पर चौकी इंचार्ज किरण सेठी, सब इंस्पेक्टर वरुण, हेड कांस्टेबल संजय, विकास पूनिया इत्यादि की टीम ने छापा मारा। इसमें 23 लड़कियां बरामद की गई, जिनमें से 3 नाबालिग है। इनमें उज़्बेकिस्तानी लड़की भी शामिल है।

नकली कस्टमर बनाकर भेजा
जानकारी मिलने पर नकली कस्टमर बनाकर भेजा गया, जब उसकी पुष्टि हो गई तो देर रात पुलिस की टीम ने रेड किया और भगाने का मौका नहीं दिया। पुलिस ने इससे जुड़े काफी दलालों को भी पकड़ा है। जो 23 लड़कियां बरामद की गई है, उनमें से 10 नेपाल की रहने वाली है। बाकी बंगाल और दिल्ली के दूसरे इलाकों की रहने वाली है।

पुलिस ने जिन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनकी पहचान नुरसद आलम, राहुल आलम, अब्दुल, मोहम्मद तौसीफ, समीम, मोहम्मद जरूल और मोनीष के रूप में हुई है। यह सभी बिहार के किशनगंज, वेस्ट बंगाल के दिनाजपुर और दिल्ली के कमला मार्केट इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि रैकेट को निज़ाम और रेहान नाम के दो लोग चला रहे थे, जो अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version