CG : 5 लाख लिया उधार, लौटाने के बाद भी 10 लाख बकाया होने का दावा करते हुए सूदखोर कर रहे थे परेशान, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बीते दिनों कांग्रेस नेता ने परिवार समेत आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे सूदखोरों से कर्ज लेने की आशंका जताई जा रही थी. वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद जिले से एक अन्य व्यक्ति ने सूदखोरों से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने सूदखोरों पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बता दें, कांग्रेस नेता पंचराम यादव ने अपनी पत्नी और दो जवान बेटों के 30 अगस्त की रात साथ जहर खा लिया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर जिले में सुदखोरी की चर्चा तेज हो गई थी. मामले में पुलिस की जांच जारी ही थी, कि जांजगिर कोतवाली पुलिस थाने में सुदखोरी से एक पीड़ित व्यक्ति ने लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने जिले में सूदखोरों पर कार्रवाई तेज कर दी है.
जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार यादव ने जांजगीर कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि जरूरत पड़ने पर उसके पिता ने सूदखोरों से कर्ज लिया था. लेकिन कर्ज चुकाने के बाद भी ब्याज के ऊपर ब्याज वसूली के लिए आरोपी ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिव शंकर राठौर लगातार उसके दादा का घर बेंचने की धमकी दे रहे हैं.
आशीष ने अपनी शिकायत में सूदखोरों पर आरोप लगाते हुए लिखा कि उसके पिता ने एक साल पहले 5 लाख रूपये उधार लिए, जिसे किस्त-किस्त में उन्होंने लौटा दिया है. लेकिन आरोपियों ने पैसा वापसी के बाद भी 10 लाख रूपये बाकी होना बता कर दादा के घर को बेंचने के लिए पावर ऑफ अटर्नी देने के लिए दबाव बनाने रहे हैं. इसके अलावा सूदखोरों ने 20 अगस्त 2024 को आशीष को जबरन अपने साथ ले जाकर बीमारी दादा-दादी के इलाज के लिए पैसा उधार लेने का फर्जी चेक बनवाया और नोटरी भी करा ली. वहीं एक महीने में चेक-कैश कराने का समय तय कर दिया और पैसा नहीं मिलने पर घर बेंचने की भी धमकी दी. इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.