January 10, 2025

‘सॉरी फॉर इवर’ लिख सुसाइड से पहले सेल्फी ली, फिर पत्नी-बच्चों संग फंदे पर झूला

FANSI

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली. परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे थे. पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चों को खाने की किसी वस्तु में जहर दिया गया था. जिसे खाने से उनकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइट नोट भी मिला है.

जानकारी के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर परिवार ने आत्महत्या करने का फैसला लिया था. पुलिस को मिले सुसाइड नोट में युवक ने बताया कि कैसे कर्ज के चलते वो परेशान होकर ये कदम उठा रहा है. साथ ही पत्र में पुलिस से पीएम ना करने की भी गुहार लगाई गई है.

मैं मजबूरन ये कदम उठा रहा हूं, हमारा पीएम ना किया जाए’
मृतक ने सुसाइड लेटर में लिखा है कि’मैंने ज़्यादा पैसे कमाने के लिए एक ऑनलाइन कंपनी में काम किया. शुरू में थोड़ा फ़ायदा भी हुआ, मगर बाद में दल दल में फंसता चला गया. मुझे ऑनलाइन लोन दिए गए. ये बात मैंने परिवार में किसी को नहीं बताई. मुझसे कर्ज वसूलने के लिए लोन वालों ने धमकाना शुरू किया. यहां तक कि ये कहा गया कि तुम्हारी अश्लील फोटो वायरल करेंगे. तुम्हारे बॉस की भी. ऐसे में मेरी वजह से इतने सारे लोगों को परेशानी हो रही है. मैं मजबूरन ये कदम उठा रहा हूं. हमारे परिवार का संस्कार एक साथ हो और हमारा पीएम ना किया जाए.’

error: Content is protected !!
Exit mobile version