November 16, 2024

दर्दनाक घटना : 4 बच्‍चों के साथ कुएं में कूदी महिला, 3 मासूमों की मौत, तैरकर बाहर आ गई मां

बुरहानपुर। जिले में घरेलू विवाद के चलते रविवार को 30 वर्षीय महिला अपने चार अबोध बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि मां और एक बेटी को बचा लिया गया है। बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि घटना जिले के खकनार क्षेत्र के ग्राम बलड़ी की है। उन्होंने कहा कि प्रमिला भिलाला ने घरेलू झगड़े के बाद घर के पास बने कुएं में पहले चार बच्चों को डाला और फिर खुद भी कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई।

मामला जिले के खकनार थाना क्षेत्र के टिकाबर्डी फालिया गांव का है। प्रमिला का अपने पति से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार रमेश ने अपनी पत्नी को खेत में महुआ चुनने के लिए साथ चलने की बात कही थी, लेकिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर 4 से 5 बजे के बीच एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ गहरे कुएं में कूद गई। इसमें 3 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जबकि 7 साल की बच्ची और मां कुएं किसी तरह कुएं से बाहर आ गए।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला। तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि महिला और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में डेढ़ साल का बेटा और 3 व 5 साल की दो बेटियां शामिल हैं। वहीं, कुएं में कूदने पर महिला घबरा गई और रस्सी के सहारे बाहर आ गई और वह अपनी 7 साल की बड़ी बेटी को भी बचाने में कामयाब रही।

मामला जिले के खकनार थाना क्षेत्र के टिकाबर्डी फालिया गांव का है। प्रमिला का अपने पति से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार रमेश ने अपनी पत्नी को खेत में महुआ चुनने के लिए साथ चलने की बात कही थी, लेकिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर 4 से 5 बजे के बीच एक महिला अपने 4 बच्चों के साथ गहरे कुएं में कूद गई। इसमें 3 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जबकि 7 साल की बच्ची और मां कुएं किसी तरह कुएं से बाहर आ गए।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला। तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि महिला और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!