January 11, 2025

दर्दनाक : शराबी बाप ने 5 साल के मासूम बेटे को लात-घुसो से पीट-पीट कर मार डाला

hatyara

०० हत्यारा पिता बच्चे के शव को कमरे में ही गड्‌ढा खोदकर दफना रहा था तभी परिजन पहुचे

रायपुर| गरियाबंद में एक शराबी बाप ने अपने 5 साल के बेटे को पीट-पीट कर मार डाला। उसे लात-घूंसों से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को कमरे में ही गड्‌ढा खोदकर दफना रहा था। तभी परिजन पहुंच गए। उनको देख आरोपी वहां से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और गांव में घेराबंदी कर देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मैनपुर मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर ग्राम ठेमली निवासी रोहित कुमार ध्रुव शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर घर आता। फिर बच्चों व पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता। बताया जा रहा है कि शनिवार रात भी आरोपी रोहित शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी-बच्चों से मारपीट करने लगा। इस पर पत्नी अपनी बेटी और बेटे को लेकर रिश्तेदार के घर रहने के लिए चली गई। इसके बाद रविवार को रोहित ने फिर जमकर शराब पी और 5 साल के बेटे संदीप को लेने पहुंच गया। बच्चे ने पिता के साथ जाने से मना किया, इसके बावजूद उसे जबरदस्ती उठाकर अपने साथ घर ले गया। आरोप है कि वहां रोहित ने नशे में बच्चे को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। उसे इतना मारा कि मौत हो गई। इसके बाद कमरे में ही गड्‌ढा खोदकर शव को आधा दफना चुका था था, तभी बेटी व परिजनों के साथ पत्नी पहुंच गई।परिजनों और रिश्तेदारों को सामने देख आरोपी रोहित वहां से भाग निकला। वारदात की जानकारी गांव में फैली तो लोग एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि बच्चे का शव गांव में आपत्तिजनक हालत में पड़ा हुआ है और उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। इसके बाद पुलिस के साथ ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गईं। उनके सामने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

error: Content is protected !!