December 23, 2024

TRP का घनघोर फर्जीवाड़ा आया सामने : मुंबई पुलिस के मुताबिक अनपढ़ देख रहे अंग्रेज़ी चैनल

Arnab-goswami-republic-TV-1

मुंबई।  मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह  ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया तीन चैनल पैसा देकर अपने लिए फर्जी टीआरपी जुटा रहे थे. पुलिस कमिश्नर ने दावा किया इस घोटाले में रिपब्लिक टीवी और दो छोटे मराठी चैनल- फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा शामिल हैं.  हम आपको बताते हैं कि यह पूरा फर्जीवाड़ा कैसे हो रहा था.

1-मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा, “हमारी क्राइम ब्रांच ने एक रैकेट का पता लगाया है जो कि फर्जी टीआरपी से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि टीवी की विज्ञापन इंडस्ट्री का एस्टीमेट 30 से 40 हजार करोड़ के बीच लगाया जाता है. एड के रेट चैनल की टीआरपी से तय होते हैं. टीआरपी के प्वाइंट्स में अगर छोटा सा भी बदलाव होता है तो उसका असर चैनल के रेवेन्यू में करोड़ों रुपये में पड़ता है.

2-परमबीर सिंह ने कहा, “BARC  नाम की एक एजेंसी टीआरीपी को आंकने का काम करती है.  ये एजेंसी टीआरपी को आंकने के लिए देश के अलग-अलग शहरों में बैरोमीटर लगाती है. पूरे दश में 30 हजार बैरोमीटर लगाए गए हैं और लगभग दो हजार बैरोमीटर मुंबई में लगाए हैं.”

3-पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बीएआरसी ने हंसा नाम की कंपनी को बैरोमीटर लगाने का ठेका दिया है.

4-  उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि हंसा के कुछ एक्स कर्मचारी जो कि बीएआरसी के साथ काम करते हैं इस डाटा को टीवी चैनल से शेयर कर रहे थे.  जिन घरों का डाटा शेयर किया गया था उन्हें पैसे देकर कुछ विशेष चैनल चलाने को कहा गया था.

5-पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिन घरों को पैसा दिया जा रहा था उनको बोला जाता था कि आप हमेशा एक विशेष टीवी चैनल को ऑन रखें चाहे आप घर में हों या नहीं हों. यह भी पता चला कि निरक्षर लोगों के घर में भी इंग्लिश के चैनल को ऑन करके रखने की डील की गई थी.

6-परमबीर सिंह ने कहा कि हमने हंसा के एक एक्स कर्मचारी को अरेस्ट किया तो पता चला कि उसके कुछ साथी (जो कि हंसा के लिए काम करते थे) इसमें शामिल हैं. हमने दो लोगों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया. हमें 9 अक्टूबर तक इनकी कस्टडी मिल चुकी हैं. इनके कुछ साथियों को हम ढूंढ रहे हैं.  ये लोग चैनल की तरफ से मंथली पैसा हाउसहोल्ड्स को देते थे और उनसे कुछ विशेष चैनल्स को लगातार चलाने के लिए कहते थे.  एक व्यक्ति जो पकड़ा गया है उसके अकाउंट से हमने करीब बीस लाख रुपये सीज किए हैं और 8 लाख कैश उसके बैंक लॉकर से जब्त किया गया है.

7- मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच में जिन तीन चैनलों का नाम सामने आया है उनमें रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा शामिल हैं.

8- परमबीर सिंह ने कहा कि बीएआरसी ने जो अपनी एनालिटिकल रिपोर्ट सबमिट की है उसमें रिपब्लिक का नाम सामने आया है जिसके टीआरपी ट्रेंडस पर शक जाहिर किया गया था.

9-उन्होंने बताया कि जिन हाउसहोल्ड्स को पैसे दिए गए थे उन कस्टमर्स ने भी पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उनको कुछ विशेष चैनलों को देखने के लिए पैसा दिया गया था .

10-पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपब्लिक टीवी में काम करने वाले लोगों, डायरेक्टर, प्रमोटरके के इस फर्जीवाड़े में होने का शक है. उनके खिलाफ जांच जारी है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version