April 3, 2025

कच्ची शराब पीने से दो की मौत : रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर हुई थी बर्थडे पार्टी, राजधानी में एमपी की शराब जब्त

ggggg
FacebookTwitterWhatsappInstagram

कोरबा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कच्ची शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा हैं कि बर्थडे पार्टी में महुआ दारू का जमकर सेवन करने से 2 लोगों की मौत हुई है।  साथ ही एक व्यक्ति की स्थिति बेहद गंभीर है।  महुआ दारू (कच्ची शराब) के सेवन से गंभीर व्यक्ति को जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है। 

जिले के बांगो थाना क्षेत्र के गुरसिया गांव में कच्ची शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार 13 लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के बाद 3 लोगों की तबियत बिगड़ी थी। जिनमें से दो की मौत हो गयी और एक व्यक्ति का उपचार जारी है।

बता दें कि यहां रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर कार्यक्रम हुआ था, ये सभी लोग उसी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां कच्ची शराब पीने के बाद यह घटना हुई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इधर राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में एमपी की शराब जब्त की गई है, साथ ही 4 शराब तस्कर गिरफ्तार हुए हैं, अवैध परिवहन कर रायपुर लायी गई शराब की 34 पेटी जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब सवा दो लाख रुपए बतायी जा रही है।  

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version