January 11, 2025

दो की मौत : ट्रिपल सवारी जा रहे थे बर्थडे पार्टी में, आपस में भीड़ गई दो बाइक, हादसे में महिला सहित तीन घायल

jc

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें एक युवक की हालत गंभीर है। उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। दोनों बाइक पर पांच लोग सवार थे। एक बाइक सवार महिला सहित तीन लोग बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, सारंगढ़ के बिलाईगढ़, ग्राम पवनी निवासी जल बाई कार्ष (75), मनीष कार्ष (22) और योगेंद्र कार्ष (24) तीनों एक बाइक पर सवार होकर एक रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी में शामिल होने जांजगीर जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर भडेसर निवासी चाचा-भतीजा राजकुमार यादव (40) और महावीर यादव (25) शादी का कार्ड बांटने के लिए नवागढ़ की ओर निकले थे। अभी वह ग्राम महंत के पास पहुंचे थे कि दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत में दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जल बाई कार्ष (75) और दूसरी बाइक सवार महावीर यादव (25) की मौत हो चुकी थी। जबकि बाकी तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस पहले घायलों को नवागढ़ सीएचसी लेकर गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। जबकि भडेसर निवासी राजकुमार यादव की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में ही उपचार जारी है।

error: Content is protected !!