November 23, 2024

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे की हार्ट अटैक से मौत, कमरे में मिला शव

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेन्द्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल की रविवार को मौत हो गई. मोनू पटेल की मौत हार्ट अटैक से हुई है. 32 साल के मोनू को उनके गोटेगांव स्थित घर पर अटैक आया, और उनकी मौत हो गई. जवान बेटे के इस तरह से आकस्मिक निधन के बाद पूरे घर में मातम पसर गया है. दरअसल रविवार दोपहर मोनू अपने कमरे में आराम करने के लिए गया था, लेकिन जब देर शाम होने के बाद भी वो बाहर नहीं आया तो परिवार के लोग उसे कमरे में देखने गए.

रूम का दरवाजा खोलते ही देखा कि मोनू बिस्तर पर बेहोश पड़ा है. परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जैसे ही खबर शहर में फैली तो अस्पताल के बाहर समर्थकों का तांता लग गया था. बता दें कि मणि को कुछ दिन पहले कोर्ट ने हत्या की कोशिश के मामले में बरी किया था.

मोनू ने संभाली थी गौरव दिवस की व्यवस्थाएं
जानकारी के मुताबिक दोपहर में लगभग 1 बजे मोनू रेस्ट करने के लिए अपने कमरे में गया था, लेकिन देर शाम तक वो वापस बाहर नहीं आया. जिसके बाद जब परिजन उसे देखने रूम में गए तो देखा मोनू बिस्तर पर बेहोश पड़ा हुआ है. जिसके बाद फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि केरपानी में आयोजित गौरव दिवस समारोह की सारी व्यवस्थाएं मोनू पटेल ने ही देखी थी.

बता दें दमोह सासंद और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मोनू के चाचा हैं. नरसिंहपुर से बीजेपी के तीन बार के विधायक जालम सिंह पटेल उनके पिता है. वही मोनू भी तेजी से नरसिंहपुर और गोटेगांव क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हो रहे थे.

error: Content is protected !!