January 4, 2025

दिल दहलाने वाली वारदात : होटल में 5 लोगों की हत्या, शख्स ने मां और बहनों का किया कत्ल

lknu

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज घटना हो गई। युवक ने होटल में मां और 4 बहनों की दर्दनाक हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक अशरद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अशरद ने हत्या की बात कबूल कर ली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने पारिवारिक विवाद के कारण हत्या की है। हालांकि घटना का सही कारण जानने पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

आगरा का परिवार होटल में रुका था
पुलिस के मुताबिक, आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया निवासी परिवार नए साल पर लखनऊ आया था। सभी नाका इलाके में शरणजीत होटल में रुके थे। यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो अरशद ने अपनी मां आसमां, 4 बहनों आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या कर दी। बुधवार सुबह होटल स्टॉफ कमरे में गया तो सभी के शव मिले।

गला दबाकर मारने की आशंका
होटल से 5 लोगों के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार किया। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने गला दबाकर हत्या की है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!