December 24, 2024

VIDEO-बिलासपुर : लॉकडाउन में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार,तभी पहुंची पुलिस… 6 गिरफ्तार

bilas

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में लाॅकडाउन के बीच पुलिस ने सैक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपी लाॅकडाउन में सूनेपन का फायदा उठाकर बेखौफ जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुये दो युवती और चार युवकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।  

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/pcb.4415677231775814/549408859109620/?type=3&theater


थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के मुताबिक़ पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सिविल लाईन क्षेत्र के मगरपारा के एक मकान में चोरी छिपे सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, जिसकी शिकायत के बाद आज दोपहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुये मौके से चार युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। 


थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़़ी गयी युवतियां बिलासपुर और महाराष्ट्र के मुम्बई की है। वहीं पकडे गये आरोपियों में  विजय कुमार साहू (24)  सकरी बिलासपुर, राजा शर्मा (37) पचरी मेलापारा जांजगीर चांपा, सुर्यकांत उर्फ मोनू पांडेय (24) पचरी मेलापारा जांजगीर चांपा, अजय शुक्ला (23) पचरी मेलापारा जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन, कार, बाईक, 15 हजार नगदी और कई आपत्तिजनक सामान जब्त किया है।

 
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि मैसेज के जरिये ग्राहकों से ये पूरी डील होती थी, इसके बाद ग्राहकों के पते पर लड़कियां भेजी जाती थी। साथ ही ग्राहकों की पसंद पर ही बाहर से लड़कियां बुलाई जाती थी।  पूछ ताछ के बाद इन दलालों के लिस्ट और लम्बी होगी इसके कयास  लगाए जा रहे हैं। 

error: Content is protected !!