December 23, 2024

LIVE VIDEO : कैश वैन ड्राइवर की गोली मारकर हत्या…13 लाख की लूट

IMG-20200703-WA0162

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से लूट की बड़ी खबर निकल कर आ रही है। एटीएम में कैश डालने जा रहे कैश वाहन से 13 लाख की लूट हुई है। घटना किरोड़ीमल आजाद चौक की बताई जा रही है। इस घटना में ATM के कैश व्हीकल के ड्राइवर की लूटेरों ने गोली मार दी है।  वहीं गार्ड को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। घटना चौक में स्थित सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई हैं। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है।  

रायगढ़ के पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है। एसपी खुद मौके पर पहुंच गये हैं। संतोष सिंह ने कहा कि  कैश वैन एटीएम में पैसे डालने जा रहा था, उसी दौरान एक घटना हुई है। बाइक सवार नकाबपोश ने पहले कैश वैन के ड्राइवर की गोली मारी है, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है, वहीं एक गार्ड को भी दो गोली मारी गयी है, वो अभी घायल है, पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर ली है, सर्चिंग जारी है, हमलोग हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन में लगे हैं, कुछ अहम सुराग मिले हैं। 

जानकारी के मुताबिक लूट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो नकाबपोश बाइक सवार युवक कैश वैन पर गोलियां बरसा रहे हैं।  देखिये सीसीटीवी का फुटेज

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/700027737517324
error: Content is protected !!