January 12, 2025

पुलिस कर्मी का ट्रक ड्राइवर से खुलेआम पैसे लेते वीडियो वायरल, ASP ने कहा- जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई, देखें वीडियो

BLMP

बलरामपुर। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी खुलेआम पैसे लेता नजर आ रहा है. इस वीडियो को ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में वायरल किया है. मामले में एएसपी ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

मामला रामानुजगंज के तातापानी पुलिस चौकी का है. यहां एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है.वीडियो में एक पुलिसकर्मी ट्रक ड्राइवर से पैसे लेता नजर आ रहा है. पुलिसकर्मी का नाम रविन्द्र यादव बताया जा रहा है, जो प्रधान आरक्षक है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

इस मामले में बलरामपुर एएसपी निमेश बैरया ने कहा कि ऐसा ​वीडियो सामने आया है, जिसमें लग रहा है कि हेड कांस्टेबल पैसे ले रहा है. जांच की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!