December 24, 2024

VIDEO- साजा तहसीलदार पर बुजुर्ग किसान को लहूलुहान होते तक पीटने का आरोप, थाने में की शिकायत

1011

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत साजा तहसीलदार ने आज नवागांव खुर्द के एक किसान को परपोड़ी थाना प्रभारी के माध्यम बुलावा भेजा। कोटवार ने गाँव पहुंचकर कृषक को थाना पहुँचने का फरमान सुनाया। किसान भरी दुपहरी में पूर्ण लॉकडाउन के बाद भी अपनी बूढी माँ साथ थाना पहुंचा।  उसके बाद क्या हुआ हैं  उसे किसान की यह तस्वीर बता रही हैं। सुनिए किसान की खुद बयानी

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/2661162567502732/


किसान शत्रुहन लाल साहू उम्र 56 वर्ष का आरोप हैं  कि उसे थाना बुलाकर साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक ने सबके सामने उससे मारपीट की। किसान को इससे चोटें आई हैं। वह लहूलुहान हो गया। उसके नाक,होठ और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। वही जब वह थाना में इसकी शिकायत करनी चाही तो दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज़ करने में आनाकानी की। इसके बाद किसान ने लिखित शिकायत देकर इसकी परपोड़ी थाने से पावती ली हैं। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गई है। 


वही दूसरी तरफ राजस्व विभाग के सूत्र बताते हैं कि किसान ने अपना पैरा कहीं घास ज़मीन में कोठार बनाकर रखा हैं। जिसको लेकर तहसीलदार किसी रसूखदार नेता के इशारे पर किसान को परेशान कर रहा था।  सूत्रों की माने तो तहसीलदार का तबादला माह भर पहले अन्यत्र कर दिया गया हैं। उसके बाद भी वह राजनितिक पहुँच के जरिये यहां डटा हुआ हैं।  इस सम्बन्ध में तहसीलदार से उनका पक्ष जानने के लिए उनके नंबर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया पर वे उपलब्ध नहीं हो पाए। 

error: Content is protected !!