VIDEO : शराब दुकान में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, लाखों के नुकसान की आशंका
महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद में देर रात कतिपय विवाद के चलते अज्ञात लोगों ने दलदली रोड स्थित सरकारी शराब दुकान में आग लगा दी। बताया जा रहा है शराब खरीदने के समय लाइन लगाने को लेकर विवाद हुआ इसके बाद अचानक वहां 40 से 50 लोग पहुंच गए और दुकान को आग के हवाले कर दिया।
हालांकि अभी तक इन आसामाजिक लोगों की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस और आबकारी विभाग जांच में जुटी है। आग के कारण दुकान में रखें शराब का स्टॉक जल चुका है। नुकसान कितना हुआ आंकलन किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि तक़रीबन 30 लाख से ज्यादा का नुक्सान हुआ हैं।
महासमुंद आबकारी विभाग के डीओ दिनकर वासनिक ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दुकान में आग लगाई गई। अभी आग लगने के कारण कितना नुकसान हुआ है बता पाना मुश्किल है, जांच जारी है। बतादें पहले भी इस दुकान में आग लग चुकी है जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। विवाद के चलते हुई आगजनी से शराब दुकानों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं।