December 22, 2024

MP : मौत का कुआं!, जहरीली गैस रिसाव से चाचा-भतीजा सहित 4 लोगों की मौत, ऐसे हुआ हादसा

25_07_2024-kuye_me_boshosh

कटनी। Madhya Pradehs News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जुहली गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक साथ 4 लोगों के मौत की खबर आई. इनमें दो तो चाचा-भतीजा ही हैं. ये सभी सबमर्सिबल पंप को देखने के लिए कुएं में एक के बाद एक उतरे थे. इस मामले के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से सभी शवों को बरामद कर लिया है.मामले की जांच की जा रही है.

ये है मामला
दरअसल यहाँ के जुहली गांव के रहने वाले संजय दुबे के कुंए में सबमर्सिबल पंप खराब हो गया था जिसे निकालने 36 साल के राम भैया दुबे कुएं में उतरे थे काफी देर तक वे बाहर नहीं निकले तो उनका 22 साल का भतीजा कुएं में उतरा तो वह भी बेहोश हो गया. जब इन दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता तो दो ग्रामीण भी कुएं में उतर गए. लेकिन वे भी बेहोश हो गए और कुएं से नहीं निकल पाए. एक-एक कर कुएं में उतरे इन लोगों के बारे में जब काफी देर तक पता नहीं चला तो गांव में हड़कंप मच गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई. चारों मृतकों के शव को रेस्क्यू टीम की मदद से कुएं से बाहर निकाल लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. वहीँ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!