April 14, 2025

ऑनर किलिंग : विवाह से नाराजगी .. पति-पत्नी को जिंदा जलाया

jevra-sirsha-1111
FacebookTwitterWhatsappInstagram

दुर्ग।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक विचलित कर देने वाली खबर सामे आ रही हैं। यहाँ पति-पत्नी की जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।  बताया जा रहा है, पत्नी यानी महिला के भाई और चाचा ने वारदात को अंजाम दिया है।  दोनों का शव दुर्ग के सिरसा थाना कृष्णा नगर से बरामद किया गया है।

 कहा जा रहा है कि  दोनों को सजा के तौर पर जिंदा जला दिया गया है। दरअसल, दोनों पति-पत्नी चचेरे भाई-बहन हैं. जो कुछ दिनों पहले शादी कर लिए थे. शादी के बाद दोनों चेन्नई चले गए थे।  अभी कुछ दिनों पहले ही दोनों दुर्ग लौटे हैं. जहां उनके साथ ये हैवानियत की गई है।  केस में पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

 सुपेला थाना अंतर्गत न्यू कृष्णा नगर वार्ड क्रमांक 4 राजू किराना दुकान के सामने चचेरे भाई-बहन के दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है दोनों मृतक प्रेमी जोड़ा बताया जा रहा है। मामला ऑनर किलिंग से जोड़ा जा रहा है। 

दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि 21 सितंबर को थाना सुपेला में गुम इंसान कायम किया गया था। जो दोनों चचेरे भाई-बहन थे। लडक़ी का नाम ऐश्वर्या कोप्पल था एवं लडक़े का नाम श्रीहरि था। दोनों भिलाई से चेन्नई चले गए थे, जिन्हें 7 अक्टूबर को चेन्नई से वापस लाया गया था। एसडीएम  के समक्ष पेश कर दोनों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया था। 

आज सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऐश्वर्या के घर में रात को लड़ाई झगड़ा हुआ है और कोई घटना घटित हुई है। इस सूचना पर  ए एस आई भदोरिया के साथ ऐश्वर्या के घर जाकर पूछताछ की गईं  जो उसका भाई चरण कुप्पल और चाचा के रामू बातचीत में संदिग्ध लगे। जिन्हें थाने लाकर गवाहों के समक्ष पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि रात्रि में ऐश्वर्या और श्रीहरि को जहर पिलाकर मार डाले हैं। जिनकी लाश को जेवरा-सिरसा के आगे नदी के किनारे ले जाकर जला दिया है।
 
सूचना पर पुलिस एवं गवाहान के साथ जेवरा-सिरसा के आगे नदी के किनारे जाकर तस्दीक की गई तो दो लाशें काफी जली हालत में शिवनाथ नदी के किनारे मिलीं। आरोपियों के बताने पर दो मर्ग एवं अपराध क्रमांक धारा 302, 328, 201, 120क्च, 34 कायम कर  कार्यवाही की जा रही  है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version