December 29, 2024

जब कचरा गोदाम में काॅलगर्ल संग मिले नौ लड़के, प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई

janjgir-1

जांजगीर । छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में सैक्स रैकेट की भनक लगने पर छापा मारने के लिये पुलिस पहुंची तो वहां का नजारा देख होश फाख्ता हो गए। बंद कचरे के गोदाम में एक युवती के और नौ युवक मौजूद थे। पुलिस सभी युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं  के तहत कार्रवाई की जा रही है।


पूरा  मामला जिले के जैजेपुर इलाके का है। जहाँ पुलिस को सूचना मिली थी कि जैजेपुर नगर पंचायत के कचरा गोदाम में कुछ युवकों के साथ एक लड़की भी मौजूद है। मुखबीर से सूचना मिलने के बाद जैजेपुर थाना पुलिस ने महिला आरक्षको की टीम बनाकर गोदाम में दबिश दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी उनपर हमला करने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस की कार्यवाई  के आगे सभी शांत हो गये। पुलिस ने कचरे के गोदाम से एक युवती और नौ युवकों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, काॅलगर्ल को रायगढ़ से बुलाया गया था और गोदाम की चाबी गार्ड से लिये थे। पुलिस ने मामले में कृष्णा यादव, रामकिन यादव, इमरान खान, अनंदराम, रामकुमार कुर्रे, अरविंद, हरीश यादव और माइकल साहू को पकड़ा है। वहीं पकड़ी गयी युवती भी रायगढ़ की रहने वाली है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है।  पुलिसिया कार्यवाई के बाद शहर में सेक्स रैकेट को लेकर तरह तरह के चर्चे हो रहे हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version