December 25, 2024

महिला IPS ने IFS पति के खिलाफ दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मुकदमा

ips-2

बेंगलुरु।  कानून की पक्षकार एक महिला आईपीएस अधिकारी खुद अपने ही घर में असुरक्षित है. आज बदलते दौर में बहुत कुछ बदल रहा है, लेकिन जो नहीं बदला वो है दहेज प्रथा, जिसको लेकर महिला अधिकारी ने अपने पति समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शादी के बाद से अब तक महिला अधिकारी ने जो कुछ भी सहा, उसका अपनी दर्ज प्राथमिकी में विस्तार से जिक्र किया है.

महिला अधिकारी ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर शहर के कब्बन पार्क (Cubbon Park) पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कैसे उनका पति दहेज के लिए उनको प्रताड़ित करता और दवाब बनाता था.

पति के खिलाफ थाने पहुंची महिला अधिकारी
वहीं, कब्बन पार्क पुलिस ने आईपीएस अधिकारी वर्तिका कटियार की शिकायत पर उनके पति नितिन सुभाष और परिवार के सदस्यों सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

रिश्तों में तकरार का कारण
बता दें कि वर्तिका कटियार 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. 2011 में उनकी शादी एक भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी नितिन सुभाष से हुई थी. वैसे तो नितिन दिल्ली दूतावास में कार्यरत हैं, लेकिन इस बीच उन्हें शराब और धूम्रपान की लत लग गई. इस लत के कारण कई बार वर्तिका और नितिन में अनबन भी हुई, लेकिन हालात ज्यों के त्यों रहे. इसी तरह एक दिन फिर नितिन की बढ़ती नशे की लत के कारण दोनों में झगड़ा हुआ और इस दौरान नितिन ने वर्तिका के साथ मारपीट की.

शादी के बाद से ही पति की प्रताड़ना से परेशान थी वर्तिका
2016 में जब दोनों के बीच नशे की लत को लेकर दोबारा झगड़ा हुआ तो उस समय नितिन ने तैश में आकर वर्तिका का हाथ तोड़ दिया था. इसी तरह रिश्ते बिगड़ते गए और झगड़ा बढ़ता गया. हद तो तब हो गई जब नितिन ने वर्तिका को तलाक देने की धमकी दे डाली, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि दीपावली पर वर्तिका के घर से कोई गिफ्ट नहीं आए, जिसे लेकर नितिन बार-बार आगबवूला हो रहा था. नितिन लगातार कई बार वर्तिका से पैसों की डिमांड करता, पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करता. नितिन के इस व्यवहार के चलते वर्तिका काफी परेशान थी.

महिला अधिकारी का आरोप
वहीं, यह बात भी सामने आई है कि नितिन ने पीड़िता की दादी से पांच लाख रुपये का चेक लिया था. अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने घर बनवाते समय 35 लाख रुपये का भुगतान किया था.

दहेज, हमला व जान से मारने की धमकी
वहीं, पीड़िता की शिकायत पर कब्बन पार्क पुलिस ने पति नितिन और उसके परिवार के खिलाफ दहेज, हमला व जान से मारने की धमकी देने के आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

error: Content is protected !!