December 25, 2024

तीन लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, हत्या और आगजनी समेत कई घटनाओं में रही शामिल

BIJAPUR

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली हैं। एमसीपी कार्यवाही के दौरान जवानों ने एक 3 लाख की इनामी महिला एलओएस डिप्टी कमांडर को गिरफ्तार किया हैं। उसके कब्जे से पोस्टर व पर्चे बरामद किये हैं। महिला माओवादी हत्या व आगजनी की घटना में शामिल रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मोदकपाल थाना से डीआरजी, महिला कमांडो सीआरपीएफ 170 ए कंपनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर कांदुलनार की ओर निकली हुई थी। अभियान के दौरान एमसीपी कार्यवाही के दौरान कांदुलनार की तरफ से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एनसी- 5458 हीरो डीलक्स में एक युवक व युवती आते हुए दिखे, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे।

संदेह के आधार पर महिला कमांडो की उपस्थिति में रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम सुक्की पुनेम उर्फ कुमारी पुनेम( एलओएस डिप्टी कमांडर आवापल्ली) व विनीत इरपा ग्राम लेण्ड्रा बसगुडाक होना बताया, जिसके बारे तस्दीक की जा रही है। बैग की चेकिंग करने पर माओवादी पोस्टर, पाम्पलेट व पर्चा बरामद किया गया। जिसमें शासन विरोधी नारे लिखे हुए हैं।

पकड़ी गई महिला माओवादी सुक्की पुनेम के विरुद्ध छग शासन की ईनामी नीति के तहत 3 लाख का इनाम घोषित हैं। जो 25 मार्च 2020 को आवापल्ली थाना क्षेत्र के चेरकडोडी से भण्डारपाल रोड निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन व ट्रैक्टर में आगजनी की घटना व मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अंगमपल्ली पटेलपारा में 18 मार्च 2023 को ग्रामीण की हत्या में शामिल थी। न्यायिक रिमांड पर न्ययालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version