November 1, 2024

पत्रकार होने का दंभ भरकर कर रहे थे शराब, नशीली दवा की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

०० आरोपियों से दो पेटी अंग्रेजी शराब, बड़ी मात्रा में नशीली दवा, टेबलेट और सिरप के साथ एक देसी कट्टा और दो बंदूक भी जब्त

०० पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 25 आम्स एक्ट के तहत किया मामला दर्ज

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लॉकडाउन लागू की गई है इसका फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। शराब सहित नशीली दवाइयों की तस्करी बढ़ गई है इस बीच दो युवक रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिसमें से एक युवक अपने आप को पत्रकार बताकर नशीली दवाओं और शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 25 आम्स एक्ट का मामला दर्ज किया है|

मामला राजीव नगर क्षेत्र का है, खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी जतिन आकाश सिंह और मयंक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। दोनों राजीव नगर थाना खम्हारडीह के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने दो पेटी अंग्रेजी शराब, बड़ी मात्रा में नशीली दवा, टेबलेट और सिरप जब्त किया गया है। इसके साथ ही एक देसी कट्टा और दो बंदूक भी बरामद किया गया है एक और अन्य आरोपी असीम से भी पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी जतिन आकाश सिंह अपने आप को प्रॉम्प्ट टाइम्स नाम के मासिक पत्रिका का पत्रकार बताकर खुलेआम शहर में घुम रहा था। पत्रकार होने का दावा करते हुए पुलिस से भी बच जाता था। इसी का फायदा उठाकर अवैध तस्करी के धंधे में उतर गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जतिन पत्रकार है या नहीं? पुलिस प्रॉम्प्ट टाइम्स के संस्थान से इसका पता लगा रही है। दोनों आरोपी कोरोना की वजह से किए गए लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब मंहगे दाम में बिक्री करते थे। मयंक के घर में शराब का स्टाक करके रखा गया था। पुलिस ने आरोपी जतिन आकाश सिंह के ठिकाने पर दबिश देकर 1 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 8 जिंदा कारतूस, 4 धारदार चाकू, अल्प्राजोलम टेबलेट 70 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 75 नग टेबलेट) और 42 कोडिन सिरप जब्त किया है। वहीं आरोपी मयंक अग्रवाल से पास से 40 बॉटल बीयर, 03 बॉटल अंग्रेजी शराब, 1 धारदार चाकू, 1 पिस्टल और 1 कार जब्त किया है। मयंक अग्रवाल रोबो रेस्टो का मालिक है। खम्हारडीह पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 25 आम्स एक्ट का मामला दर्ज किया है, आरोपी जतिन्द्र आकाश सिंह के संबंध में राष्ट्रीय मासिक पत्रिका से भी जानकारी ली जा रही है।

error: Content is protected !!