March 16, 2025

मॉल के टैरिस में संचालित टॉय हुक्का बार में पुलिस की दबिश, मालिक गिरफ्तार

hukka baar
रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कलर्स मॉल में संचालित हुक्का बार में देर रात पुलिस ने दबिश दी।  इस दौरान वहां हुक्का पीते हुए लोग पाए गए।  इस मामले में कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र नगर पुलिस ने हुक्का बार के मालिक सौरभ धाड़ीवाल और उनके पार्टनर भूपेंद्र माखीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
कलर्स मॉल के टैरिस में संचालित टॉय हुक्का बार की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी।  इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को हुक्का बार में दबिश देते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
error: Content is protected !!