December 25, 2024

यस बैंक के राणा कपूर की बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, भागने की थी फिराक में

08_03_2020-roshni
मुंबई। लंदन भागने की कोशिश कर रही यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। रोशनी कपूर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। वहीं उनके पिता राणा कपूर फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। इसके अलावा ED ने राणा कपूर और बेटी रोशनी कपूर के साथ उनकी पत्नी बिंदू कपूर और दूसरी बेटी राखी कपूर टंडन के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया था।
इससे पहले यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को रविवार सुबह चार बजे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की और करीब 31 घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। राणा कपूर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इसके बाद उनको पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनको 11 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है।
वहीं यस बैंक संकट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही कह चुकी है कि खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है, लेकिन इसके बावजूद यस बैंक में पैसे निकालने वालों की भीड़ लगी रही। शनिवार को देर रात यस बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उसके ग्राहक अब एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
error: Content is protected !!