April 3, 2025

कोरोना: तिहाड़ जेल से 3000 कैदियों को छोड़ने पर हो रहा है विचार

jung
नई दिल्ली।  राजधानी में कोरोना के मामले जिस तरीके से बढ़ रहे हैं, उसे लेकर तिहाड़ जेल भी महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत लगभग 3000 कैदियों को अगले कुछ दिनों में तिहाड़ जेल से छोड़ने पर विचार किया जा रहा है. इनमें 1500 कैदी सजायाफ्ता होंगे जबकि 1500 कैदी ऐसे होंगे जिन पर मुकदमे चल रहे हैं. इन्हें जमानत और पैरोल पर छोड़ा जाएगा। 
जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल में अभी लगभग 17000 कैदी बंद हैं. तिहाड़ जेल की क्षमता लगभग 10000 कैदियों की है. ऐसे में अगर कोरोना का एक भी मामला वहां पर आता है तो वह बड़ी तेजी के साथ फैलेगा. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी तिहाड़ प्रशासन को यह निर्देश दिए थे कि वह समीक्षा करने के बाद जेल में बंद कैदियों को छोड़ने पर विचार करें. इसे लेकर सरकार और तिहाड़ प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है। 

तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि वह उन कैदियों की सूची तैयार कर रहे हैं जिन्हें छोड़ा जा सकता है. इनमें 1500 कैदी ऐसे होंगे जो सजा पाने के बाद जेल में बंद हैं. वहीं 1500 कैदी ऐसे होंगे जिन पर मुकदमे चल रहे हैं. सजा पा चुके कैदियों के व्यवहार को देखते हुए उन्हें पैरोल पर छोड़ा जाएगा. कुछ समय के लिए उन्हें पैरोल दी जाएगी जिसके बाद उन्हें वापस जेल लौटना होगा.

वहीं मुकदमे का सामना कर रहे 1500 उन कैदियों को छोड़ा जाएगा जिनका व्यवहार जेल में अच्छा रहा है. उन्हें अंतरिम जमानत पर छोड़ा जाएगा। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub