January 4, 2025

भारत में कोरोना : संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14 हजार के पार, मृतकों की संख्या 480 तक पहुंची

corona

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 14 हजार 378 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 480 तक पहुंच गई है.

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले (एक्टिव केस) देश में 11,906 हैं और 1992 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.  

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में अब तक 572 लोग इस कोरोना  वायरस से संक्रमित थे. वहीं अब तक इस बीमारी से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. अरुणाचल प्रदेश से कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है. अभी तक  इस राज्य में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है.

असम की बात करें तो  वहां से अभी तक 35 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.  पांच लोग स्वस्थ हो चुके हैं. एक व्यक्ति की इस बीमारी से अब तक मौत हुई है.  

वहीं बिहार में अब तक कोरोना के 83 संक्रमित मरीज हैं. जिसमें से 37 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है.दिल्ली में अब तक 1640 मामले सामने आ चुके हैं.  अब तक 38 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 57 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. 

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं. यहां 3205 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.  अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है.  

मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के 1308 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 57 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version