दिल्ली में चुनाव नहीं जीती भाजपा तो करा दिया दंगा : शरद पवार
दिल्ली। अब राजधानी दिल्ली में हुए हिंसक दंगों पर राजनीति शुरू हो गई है। नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है। इस कड़ी में कद्दावर नेता और एनसीपी चीफ शरद पवार भी कूद पड़े हैं।
महाराष्ट्र के बड़े नेता और एनसीपी चीफ शरद पवार ने मुंबई में राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने दिल्ली में हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी को दोषी ठहराते हुए उस पर समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया है। पवार ने दिल्ली में हुई हिंसा का ठीकरा भाजपा नेताओं के सिर फोड़ा है।
एनसीपी चीफ शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी पिछले कुछ दिनों से जल रही है। केंद्र में सत्तारूढ़ दल भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीत सका। इसलिए उन्होंने सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर दिल्ली में दंगे करवाए और हार की खुन्नस निकाली। उन्होंने सीधे तौर पर इन दंगों के लिए भाजपा को दोषी ठहराया।