देशभर में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, पीएम ने मांगा इन 7 बातों का साथ
नई दिल्ली| कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि जहां नए हॉट स्पॉट नहीं बन रहे हैं और हालात काबू में हैं, वहां 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जा सकती है, लेकिन यह सब कोरोना वायरस कितना कंट्रोल में है, इस पर निर्भर करेगा। इस बारे में बुधवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को हराने के लिए देशवासियों से 7 बातों का का साथ मांगा है।
पीएम ने कहा, 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं। मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। पीएम ने अपने भाषण के शुरू में कहा, कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। देशवासियों के त्याग की वजह से भारत कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक काबू करने में कामयाब रहा है। मैं जानता हूं कि आपको कितनी परेशानी हुई है। मैं आप सभी को आदरपूर्वक नमन करता हूं। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है। हमारे भारतवर्ष को बचाया है। मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है।
पीएम में मांगी 7 बातें
पहली बात: अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का ख्याल रखें।
दूसरी बात: गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।
तीसरी बात: अपनी इम्युनिटी बढ़ाएं यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ाएं। इसके लिए आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
चौथी बात: आयुष ऐप डाउन लोड करें।
पांचवी बात: जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
छठी बात: आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
सातवीं बात: देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मी इन सभी का पूरा सम्मान करें।