March 15, 2025

मध्य प्रदेश : सिंगरौली में दो कोयला मालगाड़ी आपस में टकराई,3 लोको पायलट की मौत

train

सिंगरौली। एनटीपीसी की 2 कोयला मालगाड़ी रविवार तड़के आपस में टकरा गईं। हादसे में 3 लोको पायलटों की मौत हो गई। बैढ़न इलाके के रिहन्द नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी मालगाड़ी खाली लौट रही थी। दोनों की रफ्तार बहुत तेज थी। टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मालगाड़ी में सवार कर्मचारी अंदर ही फंस गए।सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस भी पहुंची।

घटना में इंजन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।  टक्कर के बाद झटके से मालगाड़ी के डिब्बे आस-पास गिर गए। यह पहली बार है जब इस ट्रैक पर ऐसा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे ट्रैक का उपयोग कोयला लाने-ले जाने वाली मालगाड़ियों के लिए ही होता है। इसमें बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है कि एक ही रेल ट्रैक पर दो मालगाड़ियों को कैसे जाने दिया गया।

error: Content is protected !!
News Hub