11 की मौत : पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग; फैक्ट्री के भीतर कई लोगों के फंसे होने का अंदेशा, रेस्क्यू टीम मौके पर..
विरुद्धनगर। तमिलनाडु के विरुद्धनगर की एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। हादसे में 11 लोगों की झुलसने से मौत हो गई है। वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड समेत रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हादसा कैसे हुआ, इसका पता अब तक नहीं चल सका है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए लोगों के जल्द सुरक्षित बाहर निकलने की कामना करता हूं। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने की अपील भी की।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में मदुरै में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच में पता चला था कि केमिकल मिक्स करते समय घर्षण के चलते आग लग गई थी, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए।