भारत में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,711 नए मामले, 100 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए हैं.
संक्रमण से 100 लोगों की मौत हुई है.
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 14,392 लोग डिस्चार्ज भी किए गए. देश में कुल सक्रिय मामलों की बात की जाए तो 1,84,523 लोग संक्रमित हैं. अब तक संक्रमण के 1,12,10,799 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,08,68,520 ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 1,57,756 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 2,09,22,344 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,14,30,507 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,37,830 सैंपल कल टेस्ट किए गए.