January 1, 2025

गुजरात में भूकंप के 5.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए

guj-quake1

अहमदाबाद।  गुजरात में आज भूकंप के 5.8 तीव्रता के तेज झटके महसूस किए गए हैं।  रात करीब 8.13 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।  जिन क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए उनमें गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, कच्छ, मोर्बी, जामनगर, पाटन, और वडोदरा शामिल हैं। 

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र कच्छ के करीब भचाऊ इलाके में था. भूकंप आने के बाद लोगों में दहशत है. लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं। 

बता दें कि पिछले 2-3 महीनों से देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश के कई इलाकों में थोड़े-थोड़े अंतराल में आ रहे भूकंप से भी डर बना हुआ है। 

error: Content is protected !!