April 14, 2025

पेट्रोल और डीजल के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, अब इतने चुकाने होंगे दाम

GAS
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया है. सरकार ने एक साल के बाद के बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव किया है. आखिरी बार गैस सिलेंडर की कीमत में 9 मार्च 2024 को बदलाव किया गया था. तब सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी. खास बात तो ये हैं कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च 2023 के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है. तब भी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए का इजाफा किया है. वहीं दूसरी ओर सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर भी भविष्यवाणी की है. सरकार ने कहा है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती जा सकती है.

गैस सिलेंडर पर 50 रुपए का इजाफा
पेट्रोलियम मि​निस्टर हरदीप सिंह पुरी की ओर से जानकारी दी गई है कि​ घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया जाएगा. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगी. साथ ही कोलकाता में दाम 829 रुपए से बढ़कर 879 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए से बढ़कर 853.50 रुपए और चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 818.50 रुपए से बढ़कर 868.50 रुपए हो जाएंगे. वहीं दूसरी ओर उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर के दाम में भी इजाफा किया गया है. जो उज्जवला योजना गैस सिलेंडर 500 रुपए मिलता है वो अब 550 रुपए में मिलेगा. नई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी.

एक साल के बाद हुआ बदलाव
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में एक साल के बाद बदलाव देखने को मिला है. आखिरी बार 9 मार्च 2024 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिला था. तब सरकार की ओर से गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की गई थी. उससे पहले 30 अगस्त 2023 को घरेलू गैस सिलेंड की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी. तब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए प्रति गैस सिलेंडर पर आ गई थी.

मार्च 2023 के बाद इजाफा
घरेलू गै सिलेंडर की कीमत में मार्च 2023 के बाद इजाफा देखने को मिला है. मार्च 2023 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा देखने को मिला था. तब कीमतें 1053 रुपए से बढ़कर 1103 रुपए पर आ गई थीं. 1 जून 2021 से लेकर 1 मार्च 2023 तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार 10 बार इजाफा देखने को मिला था. उस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 294 रुपए का इजाफा देखने को मिला था.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version